फिल्म तानाजी में ओम राउत के साथ काम कर चुके सैफ अली खान उनकी अलगी फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. फिल्म आदिपुरुष रामायण पर बेस्ड स्टोरी होने वाली हैं. अब यह फिल्म रामायण की स्टोरी लाइन पर होगी या बाहुबली जैसे महाभारत पर बेस्ड स्टोरी होगी इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई हैं.इस फिल्म में आदिपुरुष का किरदार बाहुबली के एक्टर प्रभास ही निभाने वाले हैं. जैसे ही फिल्म का सेकंड पोस्टर रिलीस किया गया सबसे पहले सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान का रिएक्शन आया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम में लिखा की, “पेश है इतिहास का सबसे हैंडसम डेविल. मेरे सैफ अली खान.”
करीना कपूर खान से पहले संजय राउत ने ही फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के दूसरे पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा था की, “7000 साल पहले दुनिया में सबसे बुद्धिमान दानव मौजूद था.” फिल्म आदिपुरुष को टी सीरीज प्रोड्यूस करने वाला हैं.
इस फिल्म को 3D में बनाया जाएगा और इस फिल्म में मुख्य हेरोइन का किरदार साउथ की जानी मानी अदाकारा कीर्ति सुरेश द्वारा निभाया जा सकता हैं. इस फिल्म को भारत के में ही हिंदी समेत 5 भाषाओँ में बनाने की बात चल रही हैं. विदेशों में यह फिल्म चाइनीस, इंग्लिश और रुसी भाषा में भी डब हो सकती है. सैफ अली खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की, “ओमी दादा के साथ दोबारा काम करने के लिए मैं उत्सुक हूं. उनके पास ग्रैंड विजन और तकनीकी नॉलेज है. मैं प्रभास के साथ तलरवाजी करने और एक इस भूमिका को निभाने के लिए काफी उत्साहित हूं.”फिल्म तानाजी में उदयभान सिंह राठोड का किरदार निभाते हुए नज़र आये थे. उनका यह किरदार काफी लोकप्रिय भी रहा था. ऐसे में देखना यह होगा की रावण के किरदार में सैफ अली खान सिनेमा पर किस तरह से अपनी छाप छोड़कर अपने फैंस का दिल जीतते हैं.