कलर्स चैनल के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस ने अपने 13 सीजन सफलता पूर्वक पुरे किये हैं. एक के बाद एक सीजन ने अपने पहले सीजन की टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़े हैं. ऐसे में बिग बॉस के 14वें सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुखविंदर कौर उर्फ़ राधे माँ को 14वें सीजन के लिए एप्रोच किया गया हैं.पिछले साल बिग बॉस सीजन 13 के समय भी इनको बुलाया गया था, लेकिन राधे माँ ने तब शो में आने से मना कर दिया था. राधे माँ का विवादों से लम्बा नाता रहा हैं. अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा की अगर राधे माँ देश के सबसे विवादित और लोकप्रिय शो का हिस्सा बनती हैं तो वो घर के दूसरे सदस्यों के साथ किस तरह से मैनेज कर सकेंगी.
राधे माँ के जीवन की बात करें तो इनका जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के दोरांगला गांव में हुआ था. उसके बाद कम उम्र में ही उन्होंने अध्यात्मक के रास्ते पर चलना शुरू किया और धीरे-धीरे इनके भक्तों की कतार लम्बी होने लगी. पहले बिग बॉस इसी महीने ऑन एयर होने वाला था, अब अटकलें अक्टूबर की लगाई जा रहीं हैं.
लेकिन अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी हैं. अभी तक तो बिग बॉस में आने वाले कंटेस्टेंट के नामों का भी ऐलान नहीं किया गया ऐसे में शो के ऑनएयर होने में नवंबर तक का समय लग सकता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिग बॉस 14 के लिए जैस्मिन भसीन, निया शर्मा, नलिनी नेगी और नैना सिंह को भी एप्रोच किया गया हैं.बिग बॉस 14 का थीम लॉकडाउन और जंगल से प्रभावित होगा. इसके साथ ही ‘बिग बॉस 14 होगा रॉकिंग’ की टैग लाइन के साथ यह शो ऑनएयर देखने को मिल सकता हैं. बिग बॉस के होस्ट की बात करें तो इस बार भी आपको सलमान खान ही शो को होस्ट करते हुए नज़र आएंगे.